असलम शेख ने कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर कही ये बात
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर के अभिभावक मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा कि अगर शहर में कोरोना वायरस(कोविड-19) मामलों में कमी नहीं आती है तो सरकार शहर में आंशिक लॉकडाउन लगा सकती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुंबई में आंशिक लॉकडाउन के विकल्प पर चर्चा की गई। श्री ठाकरे ने कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है।
शेख ने यह भी कहा कि सरकार पहले मास्क नहीं पहनने या विवाह के हॉल और पब में भीड़ होने पर जुर्माना लगाने जैसे उपायों को लागू करके संक्रमण को नियंत्रित करने का प्रयास करेगी।
संस्थागत क्वारंटाइन एक विकल्प हो सकता तथा जांच बढ़ाने और टीकाकरण में तेजी लाना दूसरा विकल्प है। यदि लगातार कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो आंशिक लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “ कोरोना संक्रमण की स्थिति राज्य में भयावह है। कड़े कदम उठाने होंगे। यदि जरूरत हुयी, तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।”