अशोक लेलैंड की बिक्री अक्टूबर में 9,989 इकाई रही
चेन्नई/मुम्बई। देश की दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री अक्टूबर 2020 माह में एक प्रतिशत बढ़कर 9,989 इकाई रही।
शेयर बाजारों को सोमवार भेजी सूचना में अशोक लेलैंंड ने कहा कि अक्टूबर 2020 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत घटकर 8,885 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 2019 माह में 9,079 इकाई रही थी।
इस दौरान कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 5,401 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 4,731 इकाई रही थी।
समीक्षाधीन महीने में कंपनी की भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 4,588 इकाई रह गई। अक्टूबर, 2019 में यह आंकड़ा 5,131 इकाई रहा था।
उल्लेखनीय है कि अशोक लीलैंड, भारतीय ऑटोमोबाइल उत्पादक कंपनी है, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। सन् 1948 में इसकी स्थापना रघुनंदन सरन द्वारा की गई । यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी है एवं बसों के निर्माण में दुनिया की चौथी एवं ट्रकों के निर्माण में दुनिया की शीर्ष 16 कंपनियों में से एक है।