राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने सदन में हासिल किया विश्वास मत, 21 अगस्त तक सदन हुआ स्थगित
राजस्थान में 2 महीने के सियासी संकट के बाद आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है इसके साथ 21 अगस्त तक सदन को स्थगित कर दिया गया है।
विधानसभा सत्र के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जब मैं पहली बार 156 सीट लेकर आया तब भैरों सिंह शेखावत 32 सीट पर आ गए थे। मिर्धा कांड में सुरक्षा का खतरा था। मैं उनसे मिलने गया मेरे शेखावत साहब से सहज रिश्ते ही रहे मैंने उन्हें एहसास नहीं होने दिया लेकिन वसुंधरा राजे को उनके ऐसी सलाह देकर गुमराह कर दिया। वसुंधरा राजे ने शेखावत से रिश्ते नहीं बनने दिया वरना हम एक दूसरे से अनुभव साझा करते इसका फायदा भी मिलता।
विश्वास मत के पारित होने के बाद सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि विपक्ष के पास 75 की संख्या है तो सरकार गिराने का सवाल कहां से आ गया। वहीं विपक्ष ने विश्वास मत पर बहस के बाद मत विभाजन नहीं मांगा लिहाजा ध्वनिमत से सरकार ने विश्वासमत जीता है।