असदुद्दीन ओवैसी का बहराइच दौरा आज, AIMIM कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

बहराइच. एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) दौरे पर पहुंचेंगे. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ओवैसी बहराइच जिले में कैंप कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यालय से वे पूर्वी यूपी की मुस्लिम बाहुल्य सीटों के लिए रणनीति बनाएंगे. दरअसल, AIMIM ने यूपी को दो हिस्सों में बांटा है. पूर्वी और पश्चिम. पूर्व और पश्चिम के दो अलग-अलग जिलों में कैम्प कार्यालय बनाकर यूपी का विधानसभा रण को भेदने के लिए  प्लान तैयार  किया है. पहला कैम्प कार्यालय बहराइच में स्थापित होगा, जिसकी कमान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के हाथ में होगी. इस कार्यालय से पूर्व यूपी के 27 जिलों को हैंडल किया जाएगा. वहीं पश्चिम यूपी को हैंडल करने के लिए मुरादाबाद में कैम्प कार्यालय स्थापित किया जाएगा. आज ओवैसी 2 बजे बहराइच पहुंचकर  पूर्व यूपी के कैम्प कार्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ करेंगे. ओवैसी की पार्टी की नजर मुस्लिम बाहुल्य वाले जिलों पर है, जहां पर मुस्लिम बाहुल्य आबादी है, वहां ओवैसी की पार्टी अपनी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.

Related Articles

Back to top button