पीएम मोदी का राम मंदिर भूमि पूजन में जाना संविधान की शपथ का होगा उल्लंघन : असदुद्दीन ओवैसी
5 अगस्त के दिन राम मंदिर का भूमि पूजन होना है। यह भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। इसके लिए अयोध्या में जोरों शोरों पर तैयारियां की जा रही हैं। राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले दिवाली जैसा माहौल बन चुका है। ऐसे में अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आन मंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर के शिलान्यास में जाने को संविधान के शपथ का उल्लंघन बताया है। साथ ही उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस को भी याद किया है।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर यह बात कही है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री का भूमि पूजन में शामिल होना संवैधानिक पद की शपथ का उल्लंघन हो सकता है। धर्मनिरपेक्षता हमारे संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है।
ओवैसी ने कहा कि हम यह नहीं भूल सकते हैं कि 400 वर्षों से ज्यादा वक्त से बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी और 1992 में क्रिमिनल भीड़ ने इसे ध्वस्त कर दिया था।