पंजाब में अरविंद केजरीवाल के 6 चुनावी वादे, कहा- सबका होगा फ्री इलाज
लुधियाना. पंजाब (Punjab) में चल रहे सियासी संकट के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) राज्य के दौरे पर हैं. आने वाले विधानसभा चुनावों (Punjab Elections 2022) के मद्देनजर गुरुवार को उन्होंने लुधियाना में मतदाताओं के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर 6 वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आप की सरकार बनी तो राज्य के सभी लोगों को पूरा इलाज मुफ्त किया जाएगा.
पंजाब कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘इन लोगों ने तमाशा बना दिया है. राज्य में सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है. हर आदमी सीएम बनना चाहता है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी पंजाब और पंजाब की तरक्की के लिए दिन रात प्लानिंग कर रही है. हर कोई कह रहा है कि चुनाव के बाद पंजाब में आप की सरकार बनेगी.’ उन्होंने कहा, ‘हमने 24 घंटे बिजली दिल्ली में भी दी है. वहां हमने यह करके दिखाया है. हम पंजाब में भी यह करके दिखाएंगे. हमने व्यापारियों संग मिलकर पंजाब के लिए खाका तैयार किया है.’
केजरीवाल ने कहा, ‘आज हम स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी दे रहे हैं. पंजाब का बुरा हाल है. अगर आप बीमार पड़ जाओ और सरकारी अस्पताल में चले जाओ तो इलाज नहीं मिलेगा. निजी अस्पताल में जाना पड़ता है. वहां लूट मची हुई है. सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, दवा, और मशीनें नहीं हैं.’
उन्होंने कहा, ‘सात साल पहले दिल्ली में भी ऐसा ही था. हमने 5 से 7 साल में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की दशा बदली है. हम पंजाब में भी ऐसा ही करके दिखाएंगे. हम पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य की 6 गारंटी दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा,’ इन गारंटियों में प्रमुख रूप से राज्य के हर व्यक्ति को मुफ्त और अच्छा इलाज मुहैया कराया जाना है. उनका दवा, टेस्ट, इलाज, ऑपरेशन सब कुछ मुफ्त किया जाएगा. सभी का हेल्थ कार्ड जारी होगा.’