केजरीवाल सरकार का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 150 मोहल्ला क्लीनिकों का किया उदघाटन
दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने से पहले केजरीवाल सरकार कहि भी चूक नहीं चाहती है | विधानसभा चुनाव के करीब आते ही केजरीवाल सरकार ने कई काम करवाने शुरू कर दिए हैं | वहीँ आज दिल्ली में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है जो की दिल्ली सरकार के काम का रिकॉर्ड है | केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली में एक साथ 150 मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया |
आज दिल्ली के लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है
आपकी सरकार ने आज 150 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया। अब पूरी दिल्ली में कुल 450 क्लिनिक चल रहे हैं
आप सब बीमार मत पड़ जाना, लेकिन पड़ गए तो पड़ोस के मोहल्ला क्लिनिक से फ्री और अच्छा इलाज करवा लेना।#150NewMohallaClinics pic.twitter.com/4Ecrk2E7kR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2020
मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली की हर सोसाइटी के नज़दीक बनाया जा रहा है | वहीँ अब 150 मोहल्ला क्लिनिक खुल जाने के बाद दिल्ली में अब कुल 450 मोहल्ला क्लिनिक बन गए हैं | इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिए है | उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “आज दिल्ली के लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है | आपकी सरकार ने आज 150 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया। अब पूरी दिल्ली में कुल 450 क्लिनिक चल रहे हैं | आप सब बीमार मत पड़ जाना, लेकिन पड़ गए तो पड़ोस के मोहल्ला क्लिनिक से फ्री और अच्छा इलाज करवा लेना।”