देश भर के आर्ट गैलरी, म्यूजियम और प्रदर्शनी स्थल 10 नवंबर से खुलेंगे, संस्कृति मंत्रालय ने दिए निर्देश
नई दिल्ली। कोरोना के मद्देनजर पिछले करीब आठ महीने से बंद पड़े देश भर के संग्रहालय, प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी अब 10 नवम्बर से फिर से खुल जाएंगे। फिलहाल यह सभी 17 मार्च से ही बंद पड़े है। त्योहारों के मद्देनजर संस्कृति मंत्रालय ने इन्हें खोलने का फैसला लिया है। मंत्रालय ने इस संबंद में दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। प्रदर्शनी स्थलों और आर्ट गैलरी में कोरोना के बचाव को लेकर सुरक्षा संबंधी सभी उपाए किए जाने हैं।
गुरुवार को संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत संग्रहालय और प्रदर्शनी आदि स्थलों को देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए मास्क और दो गज की दूरी को आवश्यक किया गया है। इसके साथ अनलॉक 5 के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदर्शनी स्थलों पर कोरोना संबंधी बचाव के सभी उपायों को करना आवश्यक होगा। कंटेनमेंट जोन में आने वाले प्रदर्शनी स्थलों और आर्ट गैलरी पर फिलहाल प्रतिबंध बना रहेगा।