वन्य प्राणियों की तस्करी के मामले में इतने आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऐसे करते थे…
भोपाल, मध्यप्रदेश के वन विभाग की टीम ने वन्य प्राणियों के अवयवों की तस्कारी करने के मामले में कटनी, जबलपुर और डिंडौरी जिले में व्यापक कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।उप वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग के राज्य-स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने कटनी, जबलपुर और डिण्डोरी जिले में व्यापक कार्रवाई कर तेंदुए के शिकार,
ये भी पढ़ें-बहराइच में सिपाही का मिला शव, सामने आई हैरान करने वाली वजह
उनके अवयवों के व्यापार और पैंगोलिन के स्केल के व्यापार में लिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 25 किलो पैंगोलिन स्केल और 4 मृत तेंदुओं की खाल बरामद की गई है। तेंदुओं के अवयवों को यह आरोपी तंत्र-मंत्र, जादू-टोना के लिये लोगों को बेचा करते थे।