अर्पित त्रिवेदी ने हरिद्वार का नाम किया रोशन, गुरुजनों और परिवार में खुशी का माहौल
गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के अर्पित ने जीता कांस्य पदक
हरिद्वार, 24 जनवरी । राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले शांतिकुंज के अर्पित त्रिवेदी ने अपनी प्रतिभा से हरिद्वार और शांतिकुंज का नाम देश में रोशन किया है। अर्पित की इस सफलता पर गुरुजनों और परिवार में खुशी का माहौल है। गायत्री विद्यापीठ के गुरुजनों ने उसे बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है। शांतिकुंज के गायत्री विद्यापीठ के छात्र अर्पित त्रिवेदी कुश्ती में लंबे समय से अपने भविष्य को संवारने का काम करते आ रहे हैं। अर्पित ने हाल में ही उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पूरा दमखम दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। अर्पित की जीत की खबर मिलते ही शांतिकुंज के शिक्षक और उसके परिवार में हर्ष का माहौल है। अर्पित के हरिद्वार पहुंचते पर परिजनों ने मिठाई खिलाकर और ढोल नगाड़ों के साथ उसका अभिनंदन किया। जबकि गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के गुरुजनों ने उसे बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। हरिपुर कला की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला और भाजपा नेता मनोज जखमोला ने अर्पित त्रिवेदी का स्वागत कर बधाई दी। अर्पित त्रिवेदी ने बताया कि वह कुश्ती में शुरुआत से ही पूरी मेहनत-लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। नशा बुरी लत है। इसके प्रति जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करना चाहिए। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। अर्पित ने बताया कि अक्टूबर माह में उत्तराखंड में हुई राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।