सुप्रीम कोर्ट से अर्नब गोस्वामी को मिली अंतरिम जमानत, तलोजा जेल से हुए रिहा
मुंबई। सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिलने के बाद रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी व उनके दो साथियों को तलोजा जेल ने बुधवार को रिलीज कर दिया गया। जेल के बाहर अर्नब का स्वागत उनके समर्थकों ने किया। जेल से निकलने के बाद अर्नब गोस्वामी ने देश की जनता और सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने 4 नवम्बर को इंटरियर डिजाइनर अन्वय नाईक की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में अलीबाग सीजेएम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी व उनके दो साथियों को 18 नवम्बर तक न्यायिक कस्टडी में भेज दिया था। हाईकोर्ट में अर्नब गोस्वामी ने अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने अर्नब की याचिका को खारिज कर दी थी, इसलिए मंगलवार को अर्नब ने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी व उनके दोनों साथियों को अंतरिम जमानत दे दी।