अर्णब गोस्वामी ने हाईकोर्ट में दी याचिका, खुदकुशी के लिए उकसाने वाले केस में चार्जशीट पर रोक की मांग

मुंबई : रायगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को इंटरियर डिजाइनर अन्वय नाईक की आत्महत्या मामले में अलीबाग मजिस्ट्रेट कोर्ट में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी व दो अन्य के विरुद्ध चार्जशीट पेश की है। इस चार्जशीट में इन तीनों को आरोपित बनाया गया है। साथ ही 65 गवाहों के नाम भी पेश किए गए हैं।

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सरकारी वकील प्रदीप धरत ने अलीबाग मजिस्ट्रेट कोर्ट में अर्नब गोस्वामी, फिरोज शेख व नितीश सारडा के विरुद्ध आरोप पत्र पेश किया है। हालांकि इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

उल्लेखनीय है कि इंटरियर डिजाइनर अन्वय नाईक व उनकी मां कुमुद आत्महत्या मामले में रायगढ़ पुलिस ने अर्नब गोस्वामी, फिरोज शेख व नितीश सारडा को 4 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने इन तीनों को अंतरिम जमानत दिया है। गुरुवार को ही अर्नब गोस्वामी ने हाईकोर्ट में इस मामले को खत्म किए जाने के लिए याचिका दायर किया है,लेकिन शुक्रवार को रायगढ़ पुलिस ने इस मामले में मैजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट पेश किया है। इससे लग रहा है कि अर्नब गोस्वामी मामले में रायगढ़ पुलिस पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है।

Related Articles

Back to top button