पड़ोसियों के साथ रिश्ते ठीक नही, लीडर चाहिए, सेना प्रमुख ने कही बड़ी बात
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सरहद पर जारी तनाव के बीच एक बड़ा बयान दिया है। सेना प्रमुख ने कहा कि हमारी उत्तर और पश्चिम की सीमाओं पर तनाव है। हमारे पड़ोसियों के साथ संबंध सही नहीं है। ऐसे में हमें सेना का नेतृत्व करने में सक्षम लीडर्स की जरूरत है। सेना प्रमुख ने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बगैर दोनों देशों पर निशाना साधा है।
युद्ध मे कोई उपविजेता नही होता केवल जीत : सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता है। केवल जीत होती है। हमें सेना में ऐसे लीडर्स की जरूरत है, जो कहते हो कि मुझे फॉलो करो, लेकिन अब आगे बढ़ो। उन्होंने कहा कि भविष्य में साइबर युद्ध होगा और हमें ऐसे लीडर्स की जरूरत है तो इस पर निर्णय ले सकें।
देश को करना होगा सुरक्षित : जनरल बिपिन रावत
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हर देश को अपनी सीमाओं को सुरक्षित करना होगा। हमारे पास उत्तरी और पश्चिमी मोर्चे पर अनिश्चित सीमाएं हैं। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई घुसपैठ न हो। हमारा पश्चिमी पड़ोसी राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ा रहा है और जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है।