इंसाफ के लिए भटक रहा सेना का जवान राजू यादव, अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
देश की सरहद की रक्षा करने वाला सेना का जवान अपने घर में इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है। चौबेपुर, वाराणसी निवासी सेना का जवान राजू यादव उनके दो भाई भी सेना मे हैं। उनके घर के समाने से 6 डिसमिल जामिन बैनामा कराया था। जिसपर बगल के ही कुछ लोग हल्का के दरोगा जी के मिलीभगत अवैध कब्जा कर रहे है। इस जमीन पर पिछले कई दिनों से जमीन नापी करने को लेकर लिखा पड़ी हुई थी कि जब तक नापी कार्य नही किया जाता तब तक कोई कार्य नही होगा। और उसपर कार्य भी शुरू कर दिया गया। इस सम्बंध में सेना के जवान ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी दी। लेकिन किसी ने सही जवाब नहीं दिया और उल्टे उस सेना के जवान को ही हल्का दरोगा जी ने धमकी दी की वहा कोई कार्य नही हो रहा है पुलिस को परेशान कर रहे हो। अपनी जमीन को बचाने और न्याय के लिए सेना का जवान इधर उधर भटक रहा है।जबकि राजू यादव मौके पर व उसके भाई इस समय सीमा पर तैनात हैं। जवान दर्जनों बार अधिकारीयों के कार्यालयों के चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन कोई निदान नहीं हो पाया है। अधिकारियों की बेरुखी से परेशान सेना के जवान अब ये सवाल पूछ रहे हैं कि हम लोग अपनी जान की बाजी लगा कर देश की रक्षा कर रहे हैं तो मेरी जमीन की रक्षा कौन करेगा ?
कई बार हो चुका है पत्राचार
सेना के जवान ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लगायत लोकल स्तर के सभी अधिकारियों को पत्राचार किया गया है। उसके बाबजूद अभी तक सैनिक को उस जमीन पर कोई न्याय नहीं मिला। अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके सेना के जवान का कहना है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो मजबूर होकर हम लोग धरने पर बैठेंगे।