पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला सेना का जवान गिरफ़्तार
जयपुर। पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को भारतीय सेना से सम्बधित गोपनीय सूचना भेजने में लिप्त संदिग्ध सेना के जवान (चालक) को क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी विशेष शाखा) जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छदम नाम से संचालिक सोशल मीडिया पर एक युवती से चैट के माध्यम से सम्पर्क में रहते हुए भारतीय सेना से सम्बंधित सामरिक महत्व की सूचना भेजने में लिप्त संदिग्ध रामनिवास गौरा (28) पुत्र पांचूराम गौरा निवासी बाजवास परबतसर जिला नागौर हाल चालक (भारतीय सशस्त्र सेना सिविलियन) कार्यालय निवारू जयपुर को जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सीआईडी विशेष शाखा ने आरोपित पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित से मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान इंटेलिजेंस सहित कई एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में कई अन्य चौंकाने वाले खुलासा हो सकते हैं।
आरोपित रामनिवास गौरा द्वारा छदम नाम से सोशल मीडिया अकांउट पर पिछले कुछ वर्षों पहले युवती के सम्पर्क में आया था। उसके माध्यम से भारतीय सेना से सम्बंधित समारिक महत्व की गोपनीय सूचना भेजकर बदले में पाकिस्तानी हैण्डलिंग अधिकारियों को बैंक खाते की डिटेल भेजकर धनराशि की मांग कर रहा था। इसके बाद से ही आरोपित रामनिवास गौरा पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर खुफिया तौर पर निगरानी रखी जा रही थी।