जम्मू कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, तकनिकी खराबी थी वजह
जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के रियासी में भारतीय सेना(Indian Amry) का चेतक हेलीकॉप्टर (Chetak Helicopter) तकनीकी गड़बड़ी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर रियासी में उतरते समय क्रश हो चुका है लेकिन बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सुबह नियमित अभियान पर निकले हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी पैदा हो गई और जिले के अरनोद क्षेत्र में रुड़खुड इलाके में उतरते समय यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
बता दे की हेलीकॉप्टर ने उधमपुर से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी और वह सुबह 11:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दौरान सेना ने कहा कि चीता हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है और सोमवार को एक पायलट को ट्रेनिंग दी जा रही थी | इसी दौरान हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई और लैंडिंग के दौरान यह बड़ा हादसा हो गया लेकिन इसमें मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित हैं।