सेना ने सू की पर 6 लाख डॉलर,11 किलो सोना रिश्वत लेने का लगाया आरोप
नाएप्यीडॉ, म्यांमार के सैन्य शासकों ने अपदस्थ लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की के खिलाफ अब तक के सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अवैध रूप से 600,000 डॉलर तथा 11 किलोग्राम सोना लिया है।
इस न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने हालांकि इस आरोप की पुष्टि के लिए कोई सबूत मुहैया नहीं कराया है। वहीं सुश्री सू की की पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया है।
ये भी पढ़े – ‘इजरायल-फिलिस्तानी के बीच संवाद शुरू कराने की कोशिश करेगा फ्रांस’
जुंटा के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल जाव मिन टुंग ने गुरुवार को कहा कि सुश्री सू की के खिलाफ आरोप यंगून के पूर्व मुख्यमंत्री फियो मियां थीन द्वारा लगाए गए थे, जिन्होंने उन्हें को पैसे दिए थे। उन्होंने कहा कि अपराध निरोधक समिति इन आरोपों की जांच कर रही है।
उन्होंने म्यांमार के अपदस्थ राष्ट्रपति विन म्यिंट तथा कई कैबिनेट मंत्रियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।