अरमान मलिक बर्थडे स्पेशल: बिग बी के लिए गाया था पहला गाना, फिर ऐसे मिली पहचान
बॉलीवुड के सिंगर, सॉन्ग राइटर, अरमान मलिक (Armaan Malik) का आज जन्मदिन है. अरमान का जन्म जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर डबू मलिक (Daboo Malik) के घर 22 जुलाई 1995 को हुआ. अरमान अपनी मम्मी ज्योति मलिक (Jyoti Malik) के काफी करीब हैं. इनके भाई गीतकार अमाल मलिक हैं.
जन्मदिन स्पेशल: अरमान मालिक
बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर अन्नू मलिक अरमान के चाचा हैं. इनके दादा सरदार मलिक (Sardar Malik) इंडस्ट्री के वेट्रन म्यूजिक डायरेक्टर रह चुके हैं. अरमान का पूरा परिवार ही संगीत से जुड़ा हुआ है.बहुत कम उम्र में शोहरत पाने वाले सिंगर अरमान मलिक को ‘प्रिंस ऑफ रोमांस’ भी कहते हैं. अरमान मलिक की आवाज में गाए गए गाने सबको अपना दीवाना बना देते हैं.
बचपन से गाने का शौक:
अरमान मलिक ने आठ साल की छोटी सी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। अरमान आज बॉलीवुड में एक जाने माने सिंगर है। अरमान ने अपनी पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल की है। वहीं उन्होंने संगीत की पढ़ाई बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक बोस्टन से की. कहा जाता है कि अरमान की रोने की आवाज सुनकर उनके माता-पापा ने समझ लिया था वो एक बेहतरीन सिंगर बन सकते हैं.
अमिताभ बच्चन के लिए गाया गाना:
एक किस्सा बहुत चर्चा में है कि बचपन में अरमान मलिक अपने स्कूल में बैठकर एग्जाम दे रहे थे. अचानक उनकी टीचर भागती हुई आईं और उन्हें बताया कि उनकी मम्मी बाहर इंतजार कर रही हैं. अरमान जब वहां पहुंचे तो पता चला कि विशाल-शेखर की जोड़ी उनसे एक गाना रिकॉर्ड करवाना चाहती है.
उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘भूतनाथ’ के लिए गाना रिकॉर्ड किया था. बतौर चाइल्ड सिंगर उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ थी और बड़े होने पर उन्होंने पहला गाना सलमान खान के लिए गाया। इस गाने का नाम था ‘तुमको तो आना ही था’। इस गाने से अरमान का एडल्ट सिंगर के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू हुआ था.
अरमान मलिक अपने छोटे से करियर में कई बड़ी फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। अब तक तकरीबन 100-200 कमर्शियल एड में अपनी आवाज भी दे चुके है। इसके साथ ही अरमान लंदन के Wembley थिएटर में लाइव परफॉर्म करने वाले सबसे कम उम्र के बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर भी हैं.