ज्ञान-विज्ञान एवं शिक्षक सभ्य समाज की पूंजी हैं: अर्जुन राम मेघवाल
सामाजिक ,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रो मे सक्रिय संस्था ‘ रिस्पेक्ट इंडिया ‘ ने अपना १५ वा स्थापना दिवस दिल्ली विशविद्यालय के हंसराज कॉलेज सभागार मे आयोजित किया। इस अवसर पर ‘ रिस्पेक्ट इंडिया ‘ ने शिक्षा ,साहित्य के क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए 15 शिक्षको को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स से सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शक्ति सिन्हा ( पूर्व सचिव , भारत सरकार एवं सम्प्रति महानिदेशक इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फ़ेडरेशन ) एवं डॉ रमा ( प्राचार्या, हंसराज कॉलेज ) ,शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी.सी. जोशी ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत
‘रिस्पेक्ट इंडिया ‘ के महासचिव डॉ. मनीष के चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि शिक्षक एवं ज्ञान किसी भी सभ्य समाज की पूंजी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक को भी निरंतर शिक्षित होते रहना चाहिये। वह सबसे पहले विद्यार्थी है, फिर शिक्षक। कभी किसी को यह नहीं समझना चाहिये कि वह पूर्ण ज्ञानी है। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि शिक्षकों को हम कुछ नहीं दे सकते, सिवाय धन्यवाद के। हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर रमा ने कहा कि शिक्षकों का सेवा एवं समर्पण किसी भी राष्ट्र को आधारभूत स्तम्भ प्रदान करते हैं।
इस कार्यक्रम परिषद् ) में शिक्षा के क्षेत्र में ज्योति जलाने वाले १५ लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमे प्रमुख है शिववंश पांडेय ( पूर्व उपाध्यक्ष, बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् ) प्रोफेसर बलराम पाणी ( डीन ऑफ़ कॉलेजेज, दिल्ली विशविद्यालय ) डॉ जसविंदर सिंह ( प्रिंसिपल , जी टी बी खालसा कॉलेज ) डॉ सविता राय ( प्रिंसिपल, दौलतराम कॉलेज ) शअजीत दुबे ( सदस्य , साहित्य अकादमी ) डॉ रमा ( प्रिंसिपल, हंसराज कॉलेज ) मनोज सिन्हा ( प्रिंसिपल, आर्यभट कॉलेज ) डॉ राजकुमार ( निदेशक , पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट ) डॉ संजीव तिवारी ( प्रिंसिपल, महाराजा अग्रसेन कॉलेज ) मयंक पांडेय ( संयुक्त आयुक्त , आयकर विभाग ,भारत सरकार ) प्रोफेसर ज्ञानेंद्र सरोज ( प्रोफेसर, मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज ) डॉ माला गुप्ता ( प्रिंसिपल , स्प्रिंगडेल्स स्कूल ) डॉ हेना सिंह ( एसोसिएट प्रोफेसर , मिरांडा हाउस ) डॉ संजीव कुमार(एसोसिएट प्रोफेसर , जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज ) रश्मि चौधरी ( कोषाध्यक्ष , उद्गम डेवलपमेंट फाउंडेशन )। कक्षा पहली से बारहवीं तक के 50 गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा से जुड़े मूलभूत सामानों को वितरित किया गया एवं 15 मेधावी बच्चों को ‘ रिस्पेक्ट इंडिया ‘ के अध्यक्ष निर्मल गेहलोत के द्वारा टैबलेट प्रदान किया गया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम मे संस्था के संरक्षक प्रोफेसर एम पी सिंह , डॉ बासुकीनाथ चौधरी , विनयमणि त्रिपाठी , डॉ प्रमोद कुमार द्विवेदी एवं उपाध्यक्ष शम्भू झा आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संयोजन राहुल झा एवं संचालन डॉ. प्रभांशु ओझा ने किया।