अर्जेंटीना बी टीम ने भारत की सीनियर महिला हॉकी टीम को इतने से हराया
ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना की बी टीम ने भारत की सीनियर महिला हॉकी टीम को रोमांचक मुकाबले में सोमवार को 3-2 से हरा दिया।
भारत की तरफ से युवा फॉरवर्ड सलीमा टेटे ने छठे और ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने 42वें मिनट में गोल किये। अर्जेंटीना बी टीम के लिए सोल पागेला (25), कोंस्तांज़ा सेरुंडलो (38) और अगस्तिना गोरजेलानी (39) ने गोल किये।
ये भी पढ़ें-वेंकैया नायडू ने दी हिमाचल प्रदेश दिवस की शुभकामनायें, कही ये बात
मैच में भारत ने छठे मिनट में ही बढ़त बनायी लेकिन अर्जेंटीना बी टीम ने फिर तीसरे क्वार्टर तक 3-1 की बढ़त बना ली। गुरजीत ने 42वें मिनट में गोल कर टीम की हार का अंतर कम किया।
भारतीय टीम ने इससे पहले दो ड्रा (2-2,1-1) खेले और दो मैचों में उसे नजदीकी हार (1-2, 2-3) का सामना करना पड़ा। भारत को इस दौरे में अभी पहली जीत का इंतजार है। भारत का अगला मुकाबला विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना से 27 जनवरी को होगा।