मध्यस्थता संशोधन विधेयक राज्यसभा में हंगामे के बीच पारित
नयी दिल्ली राज्यसभा ने मध्यस्थता एवं सुलह (संशोधन) विधेयक 2021 को आज विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बेहद संक्षिप्त चर्चा के बाद पारित कर दिया ।
लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है जिससे बुधवार को इस पर संसद की मुहर लग गयी। यह विधेयक मध्यस्थता एवं सुलह (संशोधन) अध्यादेश का स्थान लेगा। विधेयक पारित होने के बाद विपक्षी सदस्यों के हंगामे को देखते हुए उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
ये भी पढ़ें-फरवरी में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री इतने फिसदी बढ़ी
विपक्ष ने नये कृषि कानूनों तथा किसानों के मुद्दे पर नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा कराने की मांग की थी लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे अस्वीकार कर दिया था जिसके कारण विपक्षी सदस्यों ने सदन में जोरदार हंगामा किया । इसके चलते सदन की कार्यवाही पहले बारह बजे तक और फिर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।
दो बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर जब हरिवंश ने विधेयक पर चर्चा के लिए भाजपा के महेश पौद्दार का नाम पुकारा तो विपक्षी सदस्य एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। उप सभापति ने इसे नजरंदाज कर हंगामे के बीच ही विधेयक पर संक्षिप्त चर्चा करायी जिसमें विपक्ष के सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया।