बीएड में एडमिशन के लिए तुरंत करें आवेदन, जान लें पूरी डिटेल
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी फटाफट आवेदन कर दें. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है. इसके बाद 22 मार्च तक आवेदन करने पर विलंब शुल्क चुकाना पड़ेगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन की अंतिम तिथि- 15 मार्च
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 22 मार्च
एडमिट कार्ड- 10 मई सेपरीक्षा तिथि- 19 मई को प्रस्तावित
परीक्षा परिणाम- 20 से 25 जून के बीच
काउंसलिंग- 12 जुलाई से संभावित
सेशन की शुरुआत- 02 अगस्त से संभावित
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपये, एससी/एसटी वर्ग के लिए 750 रुपये
विलंब शुल्क के साथ – सामान्य वर्ग के लिए 2000 रुपये, एसटी वर्ग के लिए 1000 रुपये
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए जबकि बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए.
40 हजार सीटों पर एडमिशन
बता दें कि आवेदन के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है. परीक्षा आगरा, जौनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, वाराणसी सहित अन्य शहरों में होगी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में बीएड के करीब 2900 कॉलेजों में प्रवेश के लिए हो होगी. इनमें करीब 40 हजार सीटें हैं.