नेताजी के सैफई में चल रहे क्रिया करम मे क्यों नहीं दिख रही छोटी बहू अपर्णा यादव!
प्रतीक यादव की तस्वीरें इस बीच खुलकर सामने नहीं आई प्रतीक यादव एवं उनकी पत्नी और जो नेता जी की छोटी बहू अपर्णा यादव की सफाई से कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।
- नेता जी के निधन के बाद पूरे देश भर के नेता उनकी अंतिम यात्रा व श्रद्धांजलि में शामिल हुए थे जिस वक्त नेताजी मेदांता में थे उस वक्त पूरा समाजवादी पार्टी एवं यादव कुनबा गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में था यहां तक कि जब नेताजी का काफिला मेदांता से सैफई जा रहा था तब भी पूरा यादव कुनबा उनके साथ। नेताजी के हर सफर में अखिलेश यादव को उनके साथ देखा गया है यहां तक की पिता की अंतिम यात्रा में बेटे का होना स्वभाविक है लेकिन इस बीच एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि अखिलेश यादव को बेशक नेता जी का एकलौता पुत्र माना जाता हो लेकिन नेताजी के दो बेटे हैं दोनों उनकी दोनों पत्नियों से हैं बड़े बेटे अखिलेश यादव का छोटे बेटे प्रतीक यादव। नेताजी के हर क्रिया कर्म में अखिलेश यादव को ही देखा गया परंतु मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की तस्वीरें इस बीच खुलकर सामने नहीं आई प्रतीक यादव एवं उनकी पत्नी और जो नेता जी की छोटी बहू अपर्णा यादव की सफाई से कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।
इससे पहले जुलाई माह में जब नेताजी की दूसरी पत्नी और प्रतीक यादव की अपनी मां साधना गुप्ता की मृत्यु हो गई थी उस वक्त प्रतीक यादव के साथ अखिलेश यादव शिवपाल यादव व पूरा यादव कुनबा था साधना गुप्ता को मुखाग्नि उनके बेटे प्रतीक यादव नहीं दी थी लेकिन उस वक्त साधना गुप्ता के अंतिम यात्रा से लेकर अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां अखिलेश यादव नहीं की थी।
लेकिन नेता जी के निधन पर प्रतीक यादव को इतना सक्रिय नहीं देखा गया जिसकी वजह से काफी चर्चाएं चल रही है।