नसरुद्दीन के जोकर कहने पर भड़के अनुपम खेर, नसरुद्दीन को कहा आप जिन पर्दार्थों का सेवन करते हैं उसका ये नतीजा है !
नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ पूरे देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड में भी 2 ग्रुप बन गए हैं। एक ग्रुप नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आवाज उठा रहा है तो दूसरा या तो चुप है या इस कानून के समर्थन में है। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर नसरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में एक्टर अनुपम खेर को जोकर बताया और उन्हें गंभीरता से ना लेने की बात कही थी। जिसके बाद अब अनुपम खेर ने भी नसरुद्दीन शाह पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
बॉलीवुड एक्टर अनुपम ने ट्वीट कर नसरुद्दीन शाह को खरी खरी सुनाई है। उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि डियर नसीर जी, मैंने आपका दिया हुआ इंटरव्यू देखा। आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं एक जोकर हूं, मुझे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, ये मेरे खून में हैं वगैरह वगैरह। इस तारीफ के लिए शुक्रिया पर मैं आपको और आपकी बातों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता हूं। हालांकि मैंने कभी भी आपकी बुराई नहीं की पर आज जरुर कहना चाहता हूं कि आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी मिलने के बाद भी फ्रस्ट्रेशन में ही बिताई है। अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मेरा विश्वास है कि मैं फिर सही कंपनी में हूं। इनमें से किसी ने भी आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं यह उसकी नतीजा है। सही और गलत के बीच अंतर नहीं जानते हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘और आपको पता है क्या कि मेरे खून में क्या है? हिंदुस्तान है। इसे समझें।”