एथेंस में मास्क विरोधी प्रदर्शनकारियों का पुलिस से झड़प, जानें पूरा मामला
एथेंस, यूनान की राजधानी एथेंस में मास्क ड्यूटी से नाराज प्रदर्शनकारियों का मध्य एथेंस में पुलिस से झड़प हुई।
प्रोटो थेमा सप्ताहिक पत्रिका के मुताबिक सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के नियमों के विरोध में रैली का आह्वान करने के बाद लगभग 400 प्रदर्शनकारी संसद भवन के बाहर सिंटगमा स्क्वायर पर इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने एक बड़ा बैनर बनाकर मास्क की तुलना पशुओं के मुख पर लगाने वाली जाली से की तथा इसे हटाकर लोगों की जिंदगी को पहले की तरह बहाल करने की मांग की। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने यूनान के राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर राष्ट्र गीत गाए।
ये भी पढ़ें-‘प्रदर्शन के खिलाफ बल प्रयोग के लिए सेना को ठहराया जाएगा जवाबदेह’
बाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर संतरे फेंकने शुरू कर दिए, जिसके कारण झड़प हो गयी। पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक महिला के बेहोश होने से बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।