महामारी घोषित हो चुके ब्लैक फंगस से एक और मौत , प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुँचा 7

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस और उससे होने वाली मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में ब्लैक फंगस से शनिवार को एक और मरीज की मौत हो गई। यहां अब तक इस बीमारी से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेशभर में इससे अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।  नोडल अधिकारी डॉक्टर संजोय दास ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस संक्रमितकुल 15 मरीज भर्ती किए गए थे। बीती 19 मई को एक मरीज की मौत हुई थी। शनिवार को भी ब्लैक फंगस संक्रमित एक अन्य मरीज की मौत हुई है। यहां से चार मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में नौ मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां आने वाले मरीजों में उत्तराखंड से नौ और उत्तर प्रदेश से छह मरीज शामिल हैं।
वहीं, एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस के कुल 64 मरीज आ चुके हैं, जिनमें से उपचार के दौरान अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब एम्स में म्यूकोर माइकोसिस के 58 रोगी भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button