एसएसपी अलीगढ़ की टीम को मिली एक और बड़ी कामयाबी
25000 हजार का ईनामी नीरज चौधरी (अनिल चौधरी का साला) सहित अपमिश्रित शराब का सामान सप्लाई करने वाले ठेकेदार चौब सिंह व बनवारी लाल गिरफ्तार । ..एसएसपी
शराब प्रकरण में अब तक जनपद के थानों में अब तक कुल 17 अभियोंग पंजीकृत 40 गिरफ्तार ..एसएसपी
50000 हजार का ईनामी विपिन यादव सहित 25000 हजार के ईनामी मुनीश शर्मा के बाद 25000 हजार का ईनामी नीरज चौधरी चढा पुलिस के हत्थे । ..एसएसपी
शराब अपराधियों की पुलिस प्रशासन ने 05 करोड की सम्पति की ध्वस्त, 100 करोड़ की सम्पति चिह्नित । ..एसएसपी
गठित टीमों द्वारा 05 राज्यों के 200 से अधिक ठिकानों पर दी दबिश । ..एसएसपी
नामजद 34 अभियुक्तों सहित 06 प्रकाश में आये अभियुक्त गिरफ्तार । ..एसएसपी
शराब प्रकरण में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशादेही के आधार पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब (7476 लीटर अवैध शराब), 5723 नकली ढक्कन बरामद, 3200 से अधिक रेपर बरामद, 5410 Qआर कोड बरामद, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैकिंग कार्टून सहित सदिंग्ध दस्तावेज बरामद, 03 चार पहिया वाहन किये सीज ।
आज दिनांक 05.06.2021 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ महोदय द्वारा गठित टीमों द्वारा पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिये गये अभियुक्त शिवकुमार ने सघन पूछताछ में बताया कि चौब सिंह पुत्र राम सिंह, बनवारी पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण चौमुहा थाना अतरौली अलीगढ़ दोनो हमें अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का सामान देते है । सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने स्वीकार कि हम QR कोड, रैपर , ढ़क्कन , बोतल, एल्कोहल आदि सामान शिवकुमार व इसके साथी को अवैध नकली शराब बनाने के लिए देते हैं जो 50 शराब के क्वार्टर मिले हैं यह भी नकली मिलावटी शराब है ।
वही एसएसपी अलीगढ़ द्वारा अभी-अभी हिरासत में लिए गये अनिल चौधरी के साले- 25000 का इनामी बदमाश नीरज चौधरी से सघन पूछताछ और बरामदगी हेतु टीमों को आदेशित किया गया ।
एसएसपी महोदय द्वारा गठित टीमों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर प्रकाश में आये अभियुक्त की धरपकड़ व बरामदगी का सिलसिला जारी… ।