मंत्री जितिन प्रसाद का ऐलान, सभी छात्र-छात्राओं को फ्री में टैबलेट देगी योगी सरकार
प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कानपुर में कहा कि सभी छात्रों को सरकार टैब देगी। तकनीकि संस्थानों में छात्र छात्राओं का अनुपात बराबर का होना चाहिए। वह सोमवार को एचबीटीयू में आयोजित शैक्षणिक संवाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश संस्थानों को वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी देने की है। हमें सुविधाएं और अवसर प्रदान करना है। कुलपति प्रोफेसर शमशेर ने कहा कि विश्वविद्यालय इस वर्ष अपना शताब्दी समारोह मना रहा है। विश्विद्यालय ने ग़रीब बच्चों की इस बार कुछ फीस भी माफ की है। उन्होंने तुषार भाटिया, कार्तिक चौहान, दीपिका जुनेजा, शिवांशु कुशवाहा, अभिषेक ओझा, देव तिवारी, कंचन सिंह राठौर, जागृति सचान, रोनी यादव और युवराज सिंह को पुरस्कृत किया गया।
हर जिले में चयन के लिए बनेगी कमेटी
अभी हाल में ही योगी कैबिनेट ने राज्य के 60 लाख से लेकर एक करोड़ तक युवाओं को स्मार्ट फोन या टैबलेट देने का प्रस्ताव पास किया था। युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए यह स्मार्ट फोन या टैबलेट स्नातक / परास्नातक, बीटेक, पालीटेक्निक, चिकित्सा शिक्षा, पैरा मेडिकल और कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षुओं को दिए जाएंगे। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट उपलब्ध करवाने के लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छह सदस्यों की एक कमेटी बनेगी जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब अधिकांशत: पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी है। कई परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो रही हैं। ऐसे में युवाओं को अब सूचना प्रौद्योगिकी के इन माध्यमों से जोड़ना जरूरी हो गया है।