शामली : हत्यारो की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने लगाया जाम

 

जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में शनिवार को गन्ना पर्यवेक्षक की मीटिंग के दौरान हुए दोहरे हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम से आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मृतकों के शव को दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया है। जिसमें उन्होंने दोनों युवकों की हत्या का आरोप मौजूदा ग्राम प्रधान पर लगाया है। मृतकों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाया जाए। साथ ही प्रधान की संपंती की जांच कर उस पर भी कार्यवाही की जाए। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से हत्यारोपी प्रधान का एनकाउंटर करने की मांग की है। वहीं सड़क जाम करने की सूचना पर सीओ कैराना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। लेकिन पुलिस प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाए रखा।

आपको बता दें कि गत दिवस थाना क्षेत्र कांधला के गांव खंद्रवली में गन्ना पर्यवेक्षक की मीटिंग के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वहां पर आरोपी पक्ष द्वारा फायरिंग की गई। साथ ही गन्ना पर्यवेक्षक की भी निर्मम पिटाई की गई थी। इसी बीच हुई फायरिंग में गांव के ही राहुल और कर्मवीर की मौत हो गई थी। जिसमें रविवार की सुबह मृतकों के शव गांव में आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जहां मृतकों के परिजनों संग सैकड़ों ग्रामीणों ने दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर मृतकों के शव बीच सड़क रखकर जाम लगा दिया है। मृतकों के परिजन ने बताया कि कल मौजूदा प्रधान द्वारा जघन्य अपराध किया गया है। जिसमें गांव के दो युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपित प्रधान मौके से फरार हो गया है। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि आरोपित प्रधान का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी प्रधान की सम्पत्ति की जांच कराई जाए और इस दोहरे हत्याकांड के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। साथ ही मृतकों के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम मृतक युवकों के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं पुलिस लगातार ग्रामीणों को समझाने में जुटी है। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण कार्यवाही की मांग को लेकर बीच रोड पर मृतकों के शवो को रखकर जाम लगाए बैठे है।

Related Articles

Back to top button