दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगी आनंदीबेन, इन लोगों से करेंगी मुलाकात

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह 10.40 बजे गोरखपुर आएंगी। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। वह गोरखपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगी। मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे तक वह दीक्षा समारोह में शामिल होने के बाद कुलपति आवास पर भोजन करेंगी।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी दौरा की तैयारी

तीन बजे सर्किट हाउस में महिला स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद 4.15 बजे तक टीबी एवं इससे पीड़‍ित बच्चों के संबंध में एनजीओ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। 4.15 से शाम पांच बजे तक कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) एवं प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक करेंगी। विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में जाएंगी, प्राथमिक विद्यालयों के 30 छात्रों से मुलाकात करेंगी, 30 छात्रों में से 15 छात्र गांव के स्कूल से हैं. राज्यपाल पांच निराश्रित बच्चों से भी मिलेंगी.

 

Related Articles

Back to top button