अमरोहा : फर्जी डॉक्टरों के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, डॉक्टर हुए फरार
अमरोहा जनपद के सैद नगली कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कई डॉक्टर अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के सैद नगली कस्बे में फर्जी डॉक्टरों द्वारा अस्पताल खोलकर मरीजों के इलाज की सूचनाएं लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने टीम के साथ कस्बा सैद नगली में छापेमारी करते हुए कई फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की। छापेमारी की सूचना मिलते ही फ़र्ज़ी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और कई बिना डिग्री वाले डॉक्टर अपना अस्पताल और मरीज़ छोड़ कर फरार हो गए।
अमरोहा जिले के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको सूचना प्राप्त हुई थी कि कई बिना डिग्री धारक लोग फर्जी डॉक्टर बनकर अस्पताल खोले बैठे हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने सैद नगली में छापेमारी की और दो फर्जी क्लीनिक को सील करने के साथ ही दो क्लीनिक संचालकों को नोटिस सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा।