एडल्ट कंटेंट OnlyFans की नई CEO बनी आम्रपाली ऐमी गन, जानिए हैं कौन?
आम्रपाली भारतीयों की उस लंबी लिस्ट में शामिल हैं जो मैनेजमेंट में हासिल की टॉप पोजीशन
एडल्ट कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस ने आम्रपाली ऐमी गनअपना नया मुख्यकार्यकारी(CEO) नियुक्त किया है. वहीं इस कंपनी के संस्थापक टिम स्टोकली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वहीं अगर आम्रपाली ऐमी गन की बात की जाए तो वह ओनलीफैंस कंपनी से पिछले 2 सालों से जुड़ी हुई हैं. चलिए जानते हैं भारतीय मूल की निवासी आम्रपाली ऐमी गन कौन हैं?
कौन हैं आम्रपाली ऐमी गन, ओनलीफैंस की बनी सीईओ
36 साल की आम्रपाली ऐमी गन का जन्म मुंबई में हुआ था. हालांकि उन्होंने बेहद कम समय यहां गुजारा है. भारतीय मूल की निवासी आम्रपाली अभी फिलहाल कैलीफोर्निया में रह रही हैं. वह पेशे से एक मार्केटर हैं. आम्रपाली ने एफआईडीएम (FIDM) से मर्चेंडाइज मार्केटिंग में कला की डिग्री हासिल की है, जिसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और फिर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन से उद्यमिता का सर्टिफिकेट प्राप्त किया. इस भूमिका के साथ ही आम्रपाली भारतीयों की उस लंबी लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्होंने अपनी कंपनी के मैनेजमेंट में टॉप पोजीशन हासिल की है.
आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में पेप्सिको के साथ मार्केटिंग लीडरशिप प्रोग्राम के रूप में की थी. उन्होंने अपने 14 साल के करियर में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम किया है. आम्रपाली ऐमी गन ने साल 2020 में ओनलीफैंस के साथ काम शुरू किया था. लगभग 2 सालों बाद वह ओनलीफैंस की नई सीईओ बन गई हैं.
सोशल मीडिया आम्रपाली गन रहती हैं एक्टिव
आम्रपाली ऐमी गन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. आम्रपाली का ओनलीफैंस अकाउंट काफी पुराना हैं जहां वह खुद से जुड़े अपडेट्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अक्सर अपने छुट्टियों व कुत्ते की फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी सभी फोटोज को उनके फैंस खूब लाइक और शेयर करते हैं.