दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लोगो को दिया ये बड़ा संदेश
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को रविवार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया | यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमिताभ बच्चन को इस पुरस्कार से नवाज़ा | वहीँ अब अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस पुरस्कार को लेकर ट्वीट किया है | उंन्होने ट्वीट कर लिखा है कि “इस मान्यता के लिए, इस महान देश, INDIA के लोगों के प्रति आभार और मेरा स्नेह।”
T 3596 – ..my gratitude and my affection to the people of this great Country, INDIA .. for this recognition ..https://t.co/2vnNhjpyDQ pic.twitter.com/HpUMC3iCKu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 30, 2019
अमिताभ बच्चन ने पुरस्कार लेने के बाद वहां ,मौजूद सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया और यह भी साफ किया कि वह अभी रिटायर नहीं होने जा रहे हैं, अभी उन्हें काम मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि भाई साहब आपने बहुत काम कर लिया है, अब घर बैठ के आराम कीजिए। क्योंकि अभी भी थोड़ा काम बाकी है, जिसे मुझे पूरा करना है और आगे भी कुछ ऐसी संभावनाएं बन रही हैं | जहां मुझे काम करने का अवसर मिलेगा, यदि इसकी पुष्टि हो जाए तो बड़ी कृपा होगी।’ इस दौरान बैठे सभी लोग हंस पड़े और तालियों की गड़गड़ाट से सभागार गूंज उठा।