अमित शाह ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर बोला हमला, उनकी सरकार को बताया NIZAM
अमित शाह का अखिलेश पर तंज, अब नहीं गलेगी यूपी में बुआ-बबुआ की दाल
लखनऊ: यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. वहीँ भाजपा नेता व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मुरादाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उनकी पूर्व सरकार को ‘NIZAM’ का शासन बताया है.
सपा सरकार में थे NIZAM के जलवे
वहीँ रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अखिलेश के लोगों को ‘NIZAM’भी बताया. उन्होंने कहा, ‘निजाम’ (NIZAM) का मतलब शासन है. लेकिन अखिलेश यादव के लिए इसका मतलब N से ‘नसीमुद्दीन’, I से ‘इमरान मसूद’, ZA से ‘आजम खान’ और M से ‘मुख्तार अंसारी’ है. अखिलेश यादव ने इन्हीं के दम और इन्हीं जैसे लोगों के लिए सरकार चलाई.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा रामपुर में आजम खान जैसे नेता की दबंगई थी. आजम ने लगभग 1 हजार हेक्टेयर भूमि हजम कर ली थी. आज वह जेल में हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा उन्हें मनाने अखिलेश यादव जाते हैं. अगर वह सीएम बने तो आजम जेल से बाहर होंगे.
‘हाथी और साइकिल वालों ने अपनी सरकारों में सिर्फ बटोरे नोट
अमित शाह ने कहा, ‘जब यूपी में लड़कियों का बलात्कार होता था, तो ये कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है? ये सोच थी सपा के नेताओं की. ये हाथी और साइकल वालों ने भ्रष्टाचार से नोटों से बोरे भरने के अलावा कोई काम नहीं किया. अमित शाह ने कहा, विकास का काम केवल बीजेपी ने किया है.’
गृह मंत्री ने कहा, ‘जब मोदी जी ने ट्रिपल तलाक हटाया तो उनके पेट में मचलन हो रही थी. क्या मुस्लिम माताओं और बहनों को इस कुप्रथा से आजादी का हक नहीं है. आज यूपी में योगी सरकार है और दंगा करने वालों की आंख उठा कर देखने की हिम्मत नहीं है.’
बुआ, बबुआ अब यूपी में नहीं गलेगी दाल
सपा के साथ बीएसपी और कांग्रेस पर भी अमित शाह ने हमला किया है. अमित शाह ने कहा, ‘बुआ, बबुआ और बहन तीनों इकट्ठा भी हो जाएं तब भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने उनकी दाल नहीं गलने वाली है. इन्होंने यूपी में 15 साल राज किया. इन्होने प्रदेश का क्या हाल कर दिया. वहीँ लोग यूपी से पलायन करने लगे थे. आज लोगों को यहाँ से भेजने वाले लोग खुद ही यहां से चले गए हैं.