अमित शाह ने सदन में कश्मीर के सामान्य हालात का दिया ब्योरा
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद वहां के हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में बयान दिया है | अमित शाह ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर के हालात अब सामान्य हो गए हैं | शाह ने बताया कि 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटने के बाद से पुलिस फायरिंग में कश्मीर के किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई | उन्होंने सदन को बताया कि घाटी में सही समय पर इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी |
अमित शाह ने आज सदन में मौजूद सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘’पूरे देश में मोबाइल लगभग 1995-97 के आसपास आया और कश्मीर में मोबाइल 2003 में बीजेपी सरकार ने पहली बार शुरू किया, तब तक सुरक्षा कारणों के कारण शुरू नहीं किया गया था |’’ उन्होंने बताया, ‘’इंटरनेट भी कई सालों तक रोका गया | साल 2002 में वहां इंटरनेट की परमिशन दी गई |’’
अमित शाह ने कहा, ‘’जब देश की सुरक्षा, कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है और आतंकवाद से लड़ाई का सवाल है, तब कहीं न कहीं प्रायोरिटी तय करनी पड़ती है | जैसे ही वहां के प्रशासन को उचित लगेगा हम तुरंत इस पर पुन:विचार करेंगे |’’ उन्होंने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर में दवाईयों की उपलब्धता है | हर जगह दवाईयां हैं और सभी स्वास्थ्य केंद्र खुले हैं |’’
अमित शाह ने आगे बताया, ‘’घाटी में 5 अगस्त के बाद किसी कि भी मौत पुलिस फायरिंग में नहीं हुई | इतना ही नहीं घाटी में पत्थरबाजी की घटना में भी कमी आई है |’’ शाह ने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर में 20 हजार 411 स्कूल खुले हैं और परीक्षाएं भी हो रही हैं | यहां 50 हजार 272 छात्रों ने परीक्षा दी है|’’