विपक्ष भड़का रहा है नागरिकता की आग अमित शाह का बड़ा आरोप
गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल पर एक बड़ी बात कहीं है। उन्होंने कहा है कि” विपक्ष नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूर्वोत्तर में आग भड़काने का काम कर रहा है। मैं असम और North East के सभी राज्यों से कहता हूँ कि आपकी संस्कृति, भाषा, सामाजिक पहचान और अधिकार अक्षुण्ण रहेंगे। मेघालय की कोई समस्या होगी तो उसका सकारात्मक रूप से समाधान निकालेंगे। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
गृह मंत्री ने यह सब बात झारखंड में एक रैली के दौरान कहा साथ ही उन्होंने ये सब ट्वीट भी किया है। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह कहा कि “हम बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना झेलने वाले शरणार्थियों के लिए CAB लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया। वो इसे मुस्लिम विरोधी कहते हैं। ट्रिपल तलाक और 370 हटाया तो उसे मुस्लिम विरोधी कहा, हमने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की तो बोले मुस्लिम विरोधी है।”