अमित शाह बोले- इस बार 182 सीट जीत कर तोड़ना है रिकॉर्ड
सूरत. गुजरात में विधानसभा के चुनाव ( Gujarat Assembly Election 2022) अगले साल दिसंबर में होंगे. लेकिन अभी से ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो इस बार सबसे ज्यादा सीट जीत कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दें. बता दें कि पिछली बार यानी 2017 के चुनावों में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस ने 78 सीटों पर कब्जा कर बीजेपी को अच्छी खासी टक्कर दी थी.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अमित शाह सूरत में एक स्नेह मिलन समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में, मैं चाहता हूं कि भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आजादी के बाद के सभी विधानसभा चुनावों के रिकॉर्ड टूट जाएं.’
सारे वादे पूरे कर रहे हैं मोदी
भारतीय जनता युवा मोर्चा विंग के सदस्यों की बाइक रैली के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में अथवागेट के वनिता विश्राम स्कूल मैदान में सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया. अमित शाह ने आगे कहा, ‘ ‘हमारे देश में सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, अनुच्छेद 370 को खत्म करना हो या अयोध्या में भगवान राम का मंदिर… ये सभी चुनावी वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे किए हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में हम सभी को संगठन और राज्य के सीएम की टीम द्वारा निर्धारित जीत के लक्ष्य का समर्थन करना है.’
‘सूरत में जीत यानी भारत में जीत’
बता दें कि पाटिल इससे पहले ऐलान कर चुके हैं कि बीजेपी ने आगामी चुनाव में सभी 182 विधानसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. भाजपा को जीतने में मदद करने वाले पेज प्रमुखों की नियुक्ति के लिए पाटिल की तारीफ करते हुए शाह ने कहा, ‘हमें याद रखना चाहिए कि सूरत देश के उन शहरों में से है जहां हर राज्य के लोग रहते हैं. ये एक छोटा सा भारत है और सूरत में जीत का मतलब भारत के लिए जनादेश. पिछले 31-32 वर्षों से सूरत भाजपा को जीत दिला रहा है.’