बढ़ते अपराध वाले बयान पर अमित शाह ने अखिलेश को दिया जवाब, किस चश्मे से आप रहें देख
अमित शाह ने मां शंकुभरी विश्वविद्यालय' का किया शिलान्यास, अखिलेश पर कसा तंज
लखनऊ: इस चुनावी गहमागहमी के बीच सभी पार्टियां एक-दूसरे पर तंज कसने में पीछे नहीं रह रही हैं. आए दिन पार्टी के गद्दवर नेता विपक्ष पर निशाना साधते हुए दिखाई देते हैं. बता दें गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के सहारनपुर के पुवारंका में ‘मां शंकुभरी विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया.इस कार्यक्रम में उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे. विश्व विद्द्यालय का शिलान्यास करने के बाद अमित शाह ने कहा कि पहले दिल्ली से सहारनपुर आने में 8 घंटे लगते थे, लेकिन अब महज 3 घंटे लगते हैं. ऐसा अच्छी सड़कों की वजह से संभव हो पाया है. अच्छी सड़क होने की वजह से सिर्फ रोड की नहीं लोगों के दिलों की दूरियां भी कम हो गईं.
शिलान्यास के दौरान अमित शाह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि ”अभी मैं टीवी पर अखिलेश यादव का भाषण सुन रहा था.मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि किस चश्मे से देखते हो, आपके पांच साल और योगी जी के पांच साल की तुलना मैं लेकर आया हूं.” उन्होंने कहा कि ”पहले यूपी में चीनी मिलों को बंद करके अपने चट्टो-बट्टों को बेचने का बड़ा षड्यंत्र चलता था. अब चाहे पश्चिमी यूपी हो या पूर्वी यूपी हो, कहीं पर भी एक भी चीनी मिल बीजेपी की योगी सरकार ने बनने के बादबेची नहीं गई है और न ही बंद की गई है.’
अमित शाह ने कहा, यूपी से खत्म हुए गुंडा माफिया
गृह मंत्री ने अमिता शाह ने कहा कि ”आज मेरे लिए बहुत सौभाग्य और ख़ुशी की बात है कि इस पवित्र और ऐतिहासिक भूमि पर मां शाकुंभरी देवी के नाम पर एक यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के लिए योगी जी ने मुझे आमंत्रित किया है.” अमित शाह ने कहा कि ”मैं आज सीएम योगी को बधाई देना चाहता हूं कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुंडा माफिया और जिस प्रकार के तत्वों का शासन था, उससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मुक्त कराकर यहां का सम्मान लौटाने का काम उन्होंने किया है. अब महिलाएं और बच्चे बिना डर के आराम से घूम सकते हैं