अमित शाह का 55 वां जन्मदिन पीएम मोदी ने दी ये खास शुभकामनाएं
मंगलवार यानी 22 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपना 55वा जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पार्टी के सभी नेता और उनके प्रशंसक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनके दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं । सभी के साथ उनके खास मित्र माने जाने वाले सहयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । उन्होंने भगवान से उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की ।
कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे। @AmitShah
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उनके 55वे जन्मदिवस की बधाई देते हुए लिखा, ‘कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे।’ उनके बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शाह को बधाई देते हुए लिखा,’ भारत के गृहमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं । ईश्वर उन्हें अच्छी सेहत और कार्य करते रहने की क्षमता प्रदान करे ।’
https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1186402937473396736
कर्नाटक से बीजेपी की सांसद शोभा करंडलाजे ने उन्हें भारतीय राजनीति का चाणक्य कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । उन्होंने लिखा ‘भारतीय राजनीति के चाणक्य और नए भारत के लोह पुरुष अमित शाह को मेरी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं । आपके नेतृत्व में बीजेपी और भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है । मैं ईश्वर से आपकी लंबी आयु और सेहत की कामना करती हूं, ताकि इतिहास में कई गई गलतियों को सुधारा जा सके ।’