किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-बातचीत को तैयार सरकार
नई दिल्ली : किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुप्पी तोड़ दी है। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि सरकार बातचीत को तैयार है। अमित शाह ने साफ कर दिया है कि कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली में निरंकारी मैदान में बातचीत कर सकती है।
इसके साथ ही उन्होंने बातचीत के लिए शर्त भी रखी है कि किसान एक जगह रुककर बातचीत करें। वहां उन्होंने पुलिस सुरक्षा भी मिलेगी, साथ ही शौचालय जैसी सुविधाएं भी। शाह ने कहा, ‘मैं प्रदर्शनकारी किसानों से गुजारिश करता हूं कि सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है। कृषि मंत्री ने उन्हें 3 दिसंबर को बातचीत के लिए न्योता दिया है। सरकार किसानों की हर समस्या और मांग पर विचार करने के लिए तैयार है।