जोधपुर में अमित शाह करेंगे आज बीजेपी की अहम बैठक को संबोधित

अमित शाह का राजस्थान दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब कांग्रेस पार्टी अगले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में पैदल मार्च यात्रा कर रही है

जोधपुर में अमित शाह करेंगे आज बीजेपी की अहम बैठक को संबोधित

अमित शाह का राजस्थान दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब कांग्रेस पार्टी अगले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में पैदल मार्च यात्रा कर रही है, 9 सितम्बर 2022 को ग्रह मंत्री अमित शाह अशोक गेहलोत् के मैदान जोधपुर में पार्टी की अहम बैठक को संबोधित करने वाले है, शाह शनिवार की शाम को कांग्रेस शासित राज्य के अपने दौर के लिए जैसलमेर पहुँचे |

भाजपा अपना ओबीसी मोर्चा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत् के ग्रह छेत्र और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्वाचन छेत्र जोधपुर में अपना दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक कर रहा है |

बैठक का उद्देश्य अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करना है, भाजपा पश्चिमी हिस्से में भी अपनी ताकत मापना चाहती है, ओबीसी माली समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अशोक गेहलोत् के पश्चिमी राजस्थान में अच्छी खासी मौजूदगी है |

कल शाम जैसलमेर पहुँचे अमित शाह आज शाम को जोधपुर के एक होटल में महत्वपूर्ण बैठक के एक सत्र को संबोधित करेंगे, ओबीसी मोर्चा की बैठक के तुरंत बाद अमित शाह जोधपुर मैदान में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे |

200 विधानसभा छेत्रो में से 33 जोधपुर संग में है जिसमें 6 जिले शामिल है – जोधपुर , बाढमेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही और पाली, भाजपा के पास वर्तमान में 14, कांग्रेस के पास 17 जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और निर्दलीय के पास एक एक सीट है |

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button