अमेठी कोतवाली पुलिस का शतक ,लॉक डाउन में चल रही ताबड़तोड़ कार्यवाही
अमेठी : पुलिस अधीक्षक डा० ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने तथा अनावश्यक रूप से घूमने पर श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी ही मुस्तैदी से अब तक 102 लोगों का चालान किया 16 मुकदमे दर्ज किए इसी के साथ 59 बाइकों का भी चालान किया तथा 8 बाइकों को सीज किया और 4 बाइक लावारिस में दाखिल हुई। यही नहीं इस लाक डाउन के पीरियड में ₹19000 जुर्माने के भी वसूल किए । जो अमेठी जनपद के सभी 14 सालों में अपना अहम रोल अदा करता है । इसी के क्रम में आज दिनांक 19.04.2020 को 13 निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।
1. सूरज चौहान पुत्र बजरंगी निo देवीपाटन थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. विनोद कुमार यादव पुत्र कमलेश यादव निo पूरे बढ़ई महमदपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी
3. आकाश तिवारी पुत्र करूणशंकर तिवारी नि०- घाघूघार कोरारी थाना अमेठी जनपद अमेठी
4. मोनू कुमार पुत्र ओंकारनाथ निo गुड़मण्डी कस्बा अमेठी थाना अमेठी जनपद अमेठी
5. राम सजीवन पुत्र स्वo गया प्रसाद निo उसरईया जंगलरामनगर थाना अमेठी जनपद अमेठी
6. मोo नौशाद पुत्र मोo नसीम निo कोठा नवा सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़
7. कासिब पुत्र फकरूद्दीन निo कोठा नेवढ़िया सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़
8. रहमत अली पुत्र मोo छेदी निo कोठा नेवढ़िया सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़
9. तौहीद पुत्र मोo रफीक निo महमूदपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी
10. विजय कुमार पुत्र स्वo महादेव निओ बीआरओ आफिस के पास थाना अमेठी जनपद अमेठी
11. शिवकुमार सिंह पुत्र भद्रसेन सिंह निo रणवीरनगर थाना अमेठी जनपद अमेठी
12. पवन कुमार अवध राज गुप्ता निo कनू पूरे घीसा थाना संग्रामपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी
13. अर्जुन वर्मा पुत्र पृथ्वीपील वर्मा निo गंगागंज थाना अमेठी जनपद अमेठी
उपर्युक्त सभी गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुoअoसंo 170/2020 धारा 147,188, 269 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । इस कार्य में उपनिरीक्षक तरूण कुमार पटेल, उपनिरीक्षक मदन पाल, महिला उपनिरीक्षक मंजीत सिंह के साथ कांस्टेबल अनीस तिवारी, कांस्टेबल बृजभान कुशवाहा और कॉन्स्टेबल चन्दन कुमार यादव थाना अमेठी जनपद अमेठी की सराहनीय भूमिका रही ।