अमेठी कोतवाली पुलिस को पंचायत चुनाव से पहले मिली बड़ी सफलता

इस बीच आए दिन जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है । इसी के साथ आगामी त्यौहार एवं होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम को भारी सफलता हाथ लगी है । जी हां आपको बता दें की “नशा मुक्त अमेठी अभियान” को सफल बनाते हुए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम सुंदर एवं एसओजी प्रभारी विनोद यादव और उनकी पूरी टीम के द्वारा 24 मार्च 2021 को प्रातः 5:00 मुखबिर खास की सूचना पर 2 गैर जनपद के अभियुक्तों सहित कुल 4 अभियुक्तों को 35 पेटियों में 1575 सीसी अवैध अप मिश्रित शराब बरामद किया है। वहीं पर दो अभियुक्त मौके से फरार होने में कामयाब रहे । पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि यह सभी लोग मिलकर अवैध अप मिश्रित शराब तैयार करते हैं और उसको जगह-जगह गांव तथा कस्बों में पहुंचकर सप्लाई करते हैं। बरामद हुई शराब नकली तथा सीसी पर लगा हुआ रैपर और बारकोड भी पूरी तरह नकली है। इस मामले का पुलिस कार्यालय गौरीगंज में खुलासा करते हुए जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अमेठी पुलिस लगातार अभियान चलाकर खात्मा कर रही है इसी के क्रम में आज यह है बड़ी सफलता अमेठी कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की की टीम को संयुक्त प्रयास में मिली है। दोनों टीमों के उत्साहवर्धन के लिए इनको ₹5000 नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button