अमेरिका ने कोविड मदद के रुप में दिए 75 करोड़ डॉलर
वाशिंगटन अमेरिकी सरकार ने 42 राज्यों और पांच क्षेत्रों के मकान मालिकों को कोविड-19 अमेरिकी बचाव योजना के तहत करीब 75 करोड़ डॉलर की सहायता प्रदान की है।
ट्रेजरी विभाग की गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि योजना में राशि हासिल करने वालों को विभिन्न प्रकार की छूट भी दी गयी है। साथ ही उन्हें कोरोना संकट के कारण होने वाले वित्तीय संकट से उबारने में भी यह कारगर भूमिका निभाएगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 42 राज्यों में से प्रत्येक के लिए न्यूनतम पांच करोड़ डॉलर प्रदान किए गए हैं और इसमें वाशिंगटन, जो एक राज्य नहीं है, और प्यूर्टो रिको का क्षेत्र भी शामिल है।