अमेरिका चुनावः बाइडन को सत्ता सौंपने के लिए आख़िरकार क्यों तैयार हुए डोनाल्ड ट्रंप
आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सत्ता सौंपने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, ट्रंप ने अपनी लड़ाई जारी रखने की भी अभी बात कही है
वही डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह जो बाइडेन को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया को शुरू करने को मंजूरी दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने तत्काल यह भी दावा किया कि वह मतदाताओं की मदद से अपनी हार को जीत में बदल सकते हैं। इस बीच वाइट हाउस ने भी ऐलान किया है कि वह जो बाइडेन को दी जाने वाली सहायता पर लगे अप्रत्याशित बैन को अंतत: हटा रहे हैं।
वही आपको बता दे की दूसरी तरफ़, जनरल सर्विस ऐडमिनिस्ट्रेशन यानी GSA ने भी जो बाइडन को ‘विजेता’ के तौर पर स्वीकार कर लिया है। जो बाइडन के समर्थकों ने सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होने का स्वागत किया है। जो बाइडन अब 20 जनवरी को शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं।