बस इतनी सी बात पर इस बड़े भारतीय क्रिकेटर को आया गुस्सा, ले लिया सन्यास!

आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद क्रिकेटर अंबाती रायडू ने तीन जुलाई को संन्यास ले लिया हैं | इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर लगातार चोटिल हो रहे हैं | सबसे पहले चोटिल हुए शिखर धवन के विश्वकप से बाहर होने के बाद घायल विजय शंकर भी टीम से बाहर हो गए हैं | विजय शंकर के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मयंक अग्रवाल को विश्वकप टीम के लिए चुना है | लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले से बल्लेबाज अंबाती रायडू के फैंस नाराज हो गए हैं |

अम्बाती रायडू के संन्यास लेने की वजह !

चोट के कारण ऑलराउंडर विजय शंकर के आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से बाहर होने और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किए जाने से सभी को हैरानी में डाल दिया है |

एम.एस.के प्रसाद के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते समय अंबति रायडू को रिसर्व बल्लेबाज के रूप में चुना था, लेकिन उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंग्लैंड बुलाया गया ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरी मिनट में चयनकर्ताओं ने अपना निर्णय क्यों बदला |
अम्बाती रायडू के संन्यास लेने की वजह यह बताई जा रही हैं |

4 नंबर पर अम्बाती से अच्छा कोई नहीं !

भारतीय टीम में युवराज सिंह के बाद 4 नंबर पर कौन खेले यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ हैं | टीम ने विश्व कप से पहले ही कई बल्लेबाज़ों को इस नंबर पर खिलाया लेकिन सिर्फ अम्बाती रायडू ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस नंबर पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया है | अम्बाती रायडू के अलावा चार नंबर पर मनीष पांडे , ऋषभ पंत , दिनेश कार्तिक और धोनी तक को खिलाया गया | अम्बाती रायडू को विश्व कप में न खिलाये जाने की मुख्य वजह उनका आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन न किया जाना बताया जा रहा था |

Related Articles

Back to top button