Aman Gautam के परिवार ने बोला : योगी सरकार पुलिस के भेस में गुंडे खड़े कर रही हैं दलितों के खिलाफ ।

Aman Gautam की पत्नी से सवाल पूछा कि आखिर हुआ क्या था ? क्योंकि उनकी बीवी भी वही थी । अमन गौतम की पत्नी ने बताया जो ऑफिसर शालीन सिंह थे

जब हमारे रिपोर्टर ने Aman Gautam की पत्नी से सवाल पूछा कि आखिर हुआ क्या था ? क्योंकि उनकी बीवी भी वही थी । अमन गौतम की पत्नी ने बताया जो ऑफिसर शालीन सिंह थे , उन्होंने मेरे पति को घर से पुलिस स्टेशन के रस्ते में पुलिस की गाड़ी में ही बहुत मारा , स्टेशन तक जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी , ऑन द स्पॉट । थाने तक लेकर ही नहीं गए । अगर मेरी पति को पकड़ा था उनको थाने लेकर जाना चाहिए था , थाने में सवाल जवाब करते पर उनसे गाड़ी में हाथपाई शुरू कर दी ।

फिर रिपोर्टर मोहित ने पूछा कि मोहित पांडे की भी डेथ हुए थी वहां तो योगी जी मिले थे भी परिवार से उनको मुहफ्जा भी दिया गया घर के एक व्यक्ति को नौकरी भी दी गई । आपकी क्या मदद की गई ?

वहां बैठे एक शख्स ने बोला : अगर आप दलित समाज के हैं , पिछड़े समाज के हैं या मुस्लिम वर्ग से आते हैं तो आपको सरकारी मदद नहीं मिल सकती । क्योंकि मुख्यमंत्री के नजर में यह सब लोग अछूत हैं । उन्होंने अमन गौतम की बेटी से सिर पर हाथ फिरते हुए कहां की अगर इस बची दलित परिवार में जन्म लिया हैं इसकी क्या गलती हैं आज इस बची के सिर से पिता का साया चल गया । आज इस बच्ची का जन्मदिन भी हैं । Aman Gautam वाली घटना 11 अक्टूबर को हुए उसके बाद बहराइच में घटना हुए । वहां जोह दंगे में राम गोपाल मिश्रा थे उनके परिवार को मिलकर मुख्यमंत्री मिलते हैं । उनकी मदद करते हैं नौकरी का भरोसा देते हैं और कल 2 दिन पहले मोहित पांडे की पुलिस कस्टडी में हत्या हुए उनकी मदद करते हैं । मैं इस मदद के खिलाफ नहीं हूं जोह लोगों के साथ यह सब हुआ हैं उनकी मदद करो लेकिन Aman Gautam के परिवार का क्या ? क्या इनकी मदद नहीं करनी चाहिए ?
उनके क्षेत्र विधायक यह आए थे आश्वासन देकर गए थे कि मुख्यमंत्री से मिलने की मैं बात करूंगा , वोह मदद करेंगे । लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं हुए । कौनसा मुकदमा लिखा गया ? गैर इरादत का मुकदमा लिखा गया , जब पुलिस की कस्टडी में हत्या हुई, पुलिस के मार पीट से हत्या हुई। उनकी बॉडी पर निशान भी थे वीडियो हैं जिसमें वह निशान दिख रहे हैं । उनको घुसे से , लातों से , मारा गया जिसे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया । बेरहमी के साथ मारा गया उसके बाद योगी जी चुप हैं कोई मदद नहीं । योगी जी या toh स्वीकार कर ले कि वह ब्राह्मणों और उच्च वर्गों की ही मदद करेंगे ।

मोहित : योगी तो सबका साथ , सबका विकास की बात करते हैं ?

अमन गौतम की बहन : कहा से विकास हो रहा हैं ? दलित जाती का विकास नहीं हो रहा । दलित जातियों पर अन्याय हो रहा हैं । लाठियां बरसाई जाती हैं कस्टडी में दलितों की हत्या हो जाती हैं । और फिर यह मुद्दे दबाए जाते हैं ताकि दलित लोग आगे न बढ़ पाए ।

योगी सरकार पुलिस के बहस में गुंडे खड़े कर रही हैं दलितों के खिलाफ । सबसे बड़ी बात अगर अमन गौतम को उठाया गया पुलिस के द्वारा , उससे क्यों नहीं पुलिस स्टेशन सीधा ले जाया गया ?
उससे क्यों स्टेशन ले जाने से पहले मारा गया ?
उसके साथ सोनू बंसल भी था वोह स्वर्ण जाती से आता हैं उसे कुछ पूछा नहीं गया ?
सोनू बंसल भी तो वहां था उसको तो हाथ भी नहीं लगाया गया क्यों ? क्योंकि वह स्वर्ण जाती से हैं ?
क्योंकि जोह शालीन सिंह ऑफिसर मार रहा था वोह b स्वर्ण जाती से हैं उसने वही जाती वाद दिखा दिया ।

click on this 👇🏻

Aman

Related Articles

Back to top button