इस हादसे में CDS बिपिन रावत के साथ इन हीरो ने भी गंवाई जान, जानिए यहां
इस हादसे में जान गंवाने वाले हीरो में से किसी का प्रमोशन तो कोई होने वाला था रिटायर
नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत(bipin rawat) व पत्नी मधुलिका रावत(madhulika rawat) समेत 13 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश होने से मौत हो गई। यह हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ। हालांकि इस हादसे के दौरान हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। जिसमें से 13 लोगों की मौत और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच गए, जबकि उनकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं।
बीते बुधवार से पूरा देश जनरल बिपिन रावत के यूं चले जाने से गहरे सदमें हैं। वहीं इस दौरान सीडीएस रावत के साथ हादसे में जान गंवाने वाले अन्य लोगों को हमे नहीं भूलना चाहिए। बता दें हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे।
ब्रिगेडियर एचएस लिद्दर
ब्रिगेडियर एचएस लिद्दर (Brigadier HS Lidder) सीडीएस के रक्षा सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। एचएस लिद्दर के परिवार में पत्नी गीतिका और बेटी आशना हैं। ब्रिगेडियर लिद्दर जल्द ही जनरल रावत का स्टाफ छोड़कर एक डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में सेवाएं देने वाले थे। वहीं उनके द्वारा लिखे गए अंतिम पत्रों में से एक CLAWS जर्नल में प्रकाशित हुआ था। इतना ही नहीं उन्हें मेजर जनरल रैंक के पद पर प्रमोट किए जाने की मंजूरी मिल गई थी।
लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (Lt Col Harjinder Singh) सीडीएस के एसओ के रूप में कार्यरत थे। उन्हें सेना का एक ऐसा अफसर कहा जाता था, जो हमेशा मुस्कुराते रहते थे।
हवलदार सतपाल राय
दार्जिलिंग के तकदाह के रहने वाले हवलदार सतपाल राय (Havildar Satpal Rai) सीडीएस के निजी सुरक्षा अधिकारी थे।
नायक गुरसेवक सिंह
नायक गुरसेवक सिंह (Naik Gursewak Singh) 9 पैरा स्पेशल फोर्स से थे। उन्होंने सीडीएस के प्रिंसिपल स्टाफ अफसर के रूप में कार्य किया है। एक ट्विटर हैंडल के अनुसार, एनके जी। सिंह पंजाब के रहने वाले हैं और वह कुछ ही हफ्तों में रिटायर होने वाले थे।
नायक जितेंद्र कुमार
3 पैरा एसएफ के नायक जितेंद्र कुमार (Naik Jitendra Kumar) जनरल रावत के पीएसओ थे। उनके निधन के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्विटर पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलिकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें।’
लांस नायक बी साई तेजा
लांस नायक बी साई तेजा (Lance Naik B Sai Teja) ने सीडीएस के पीएसओ के रूप में कार्य किया है। वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें:
इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी जिंदा थे बिपिन रावत, हिंदी में लिया अपना नाम