कोरोना के मामलों की वजह से इलाहाबाद हाई कोर्ट की 28 मार्च तक छुट्टी, लखनऊ बेंच का भी अवकाश
कोरोना की वजह से प्राइवेट सेवाएं बंद हैं। सरकारी कामकाज जारी है। कोरोना का असर अब न्यायालयों में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अब इलाहाबाद हाई कोर्ट में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब 28 मार्च तक इलाहाबाद हाई कोर्ट का अवकाश रहेगा। लखनऊ बेंच में अवकाश रहेगा। अब मामलों की सुनवाई 9-10 अप्रैल को होगी। वहीं 26-27 मार्च के मामलों की सुनवाई 9-10 अप्रैल को होगी।
आपको बता दें कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 400 से उपर आंकड़ा पहुंच गया है। हर एक राज्य कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। यूपी सरकार ने बढ़ते मामलों की वजह से यूपी के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन का आदेश दिया है।