घर में शादी को लेकर रखा गया था सामान,सभी जलकर राख में हुआ तब्दील
छपरा परसा प्रखंड क्षेत्र के माड़र पंचायत स्थित भलवहिया गांव में बुधवार की दोपहर दो घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग इतनी तेज थी कि आसपास के झोपड़ी,खोपड़ी को आगोश में ले लिया।आग की लपटों में घर के सारे सामान जलकर राख हो गया।अगलगी की सूचना मिलते ही ग्रामीण एवं फायर बिग्रेड के टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए।वही फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद उस आग को काबू तो कर लिया।लेकिन बेटी की शादी रचाने से पूर्व ही अगलगी की घटना में एक पिता के सपने चकनाचूर हो गए।इस घटना में एक घर बहारण राय का भी है।जिनके घर मे उनके पुत्री के शादी की तैयारी चल रहे थी। 15 मई को बारात आनी थी।लेकिन आगलगी में सबकुछ जलकर नष्ट हो गया।
पीड़ित बहारण राय ने बताया कि उसकी बच्ची की शादी एक सप्ताह बाद होने वाली थी।यहां शादी को लेकर सभी तैयारी पूरी की गई थी।वही बेटी की शादी के लिए रखा जेवलरी एवं एक लाख पचास हजार नकदी एवं शादी की तैयारी को लेकर खरीदारी की गई सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए।वही इस घटना में लालबाबू राय के एक गाय भी जलकर मर गया है।पीड़ित परिवारों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सभी परिवारों के झोपड़ी नुमा घर के घरेलू सामान जैसे साइकिल,सोने चांदी के जेवर , विछावन,चौकी,पलंग,खाने बनाने वाले सभी वर्तन,आनाज भूषा सहित सभी सामान जलकर नष्ट हो गया है।इस अग्निकांड में कई लाख की क्षति हुई है।इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पीड़ित को अपनी बेटी की शादी की चिंता सता रही है।इसको लेकर पीड़ित परिवारों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।